Saturday, March 27, 2010

हाँ मैं नौकरानी हूँ

"ये जिन्दगी आपकी है, ये आपको तय करना है की आप कैसे इसे जीते हैं। कोई भी काम बार या छोटा नहीँ होता। मैंने अपनी कलम के दम पर बहूत नाम कमाया, लेकिन मैं आज भी घरों में नौकरानी का काम करती हूँ, इसमें मुझे जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। क्यूंकि अगर मैं अपने इस पेशे को छोर दूं तो कुछ लिख नहीं पाऊँगी।"
ये कुछ बातें बेबी हलधर ने कहीं। वो कल देहरादून में थीं। आपने बेबी का नाम तो जरुर सुना होगा। वही बेबी हलधर जिसने घरों में नौकरानी का काम करते करते एक ऐसी कहानी लिख डाली जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई। आज उनके पास नेम है, फेम है, लेकिन वो आज भी उतनी ही सिम्पल हैं जितनी पहले थीं। उनकी पहली किताब " आलो अंधारी " से प्रेरणा पाकर दो और महिला ने किताब लिख डाली। ये सभी किताबें आज बेस्ट सेलर बुक हैं। बेबी इन दिनों दिल्ली में रह रही है। अपने दो बच्चों के साथ। बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे रहें। बेबी आज भी घरों में काम करती हैं। वो फिर एक बुक लिख रही हैं। थीम क्या है ये तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा। आपकी हमारी जिंदगी पर ही होगी। तो आप भी इंतजार कीजिये बेबी हलधर की नए बुक की और सलाम कीजिये उनके जज्बे और हौसले को।

Thursday, March 25, 2010

पहचान कौन

इन दिनों मोबाइल कंपनी वालों ने आफत कर रखी है। आफत का आरोप आप इन कम्पनिओं पर डिरेक्ट तो नहीं चस्पा कर सकते हैं। लेकिन इनडिरेक्ट तो आफत इन्ही की देन है। जब से मोबाइल कंपनी वालों ने फ्री का सीम बंटाना शुरू किया है हर दुसरे के पास दो चार सीम आपको नजर आ जायेंगे। दो दो फ़ोन तो पहले से ही स्टेटअस सिम्बल बन चूका है। अब जब से फ्री में सीम का कलचर डेवलप हुआ है रोज दो चार कॉल ऐसे आ जाते हैं उधर से बोलने वाला सबसे पहले यही कहेगा ...... हेल्लो.... हाँ हम बोल रहे हैं। नया नंबर देख कर आप पूछेंगे...हम कौन... तपाक से जवाब मिलेगा...पहचान कौन (अबे हम कोई भगवन थोरे ही हैं की नंबर देख कर आपकी पूरी हिस्टरी और जिओग्राफी जान जायेगे ) अब जब आप बताएँगे की भाई साहेब माफ़ कीजियेगा आपको पहचाना नहीं...जवाब मिलेगा...क्यूँ गुरु इतनी जल्दी भूल गए...(अब भूल ही गए हैं तो क्या बात करनी) आप कहेंगे अरे भाई साहेब गलती हो गई...अब आप ही बता दीजिये आप कौन....लेकिन वो जनाब भी नमूना निकलेंगे...कहेंगे...नहीं बताएँगे...आप ही पहचानिए कौन .... तो जनाब आप भी इन कौन पहचान टाइप वाले लोगों से सावधान हो जाइये... जैसे ही कोई नम्बर देख उधर से आवाज आये...पहचान कौन...आप भी तपाक से बोल उठिए...जनाब फ़ोन आपने ही किया है..आप ही फरमाइए...आप कौन.........
pahchn kaun